Chhath Puja 2024: पूरा देश इस समय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा मना रहा है। रुड़की में भी पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ छठ पूजा मनाई गई।
वहीं, रुड़की के गंगनहर के घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया से सुख समृद्धि की मन्नतें मांगी। चार दिन के इस त्यौहार को लेकर पूर्वांचल के लोगों को खासा इंतजार रहता है और कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं।
महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर घंटों पानी में खड़े रहकर पूजा-अर्चना करती हैं। तीसरे दिन भगवान सूर्य को छठव्रती अर्घ्य प्रदान करती हैं और अगले दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत तोड़ती हैं। छठ पर्व रुड़की में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। छठ पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
मसूरी में धूमधाम से मनाया गया छठ का महापर्व, कृत्रिम घाट का किया गया निर्माण