श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

सीएम हेल्पलाइन में शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग, मुकदमा दर्ज

सीएम हेल्पलाइन में तैनात एक कर्मचारी ने शिकायतकर्ता से मामले के निपटारे को लेकर रिश्वत की मांग की। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
CM Helpline Uttarakhand

CM Helpline Uttarakhand: प्रदेश में सीएम धामी ने लोगों की शिकायतों के निपटारे के लिए सीएम हेल्पलाइन योजना शुरू की है। लेकिन सीएम हेल्पलाइन के ही कर्मचारी अब मामले को निपटाने के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं।

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत निपटाने के लिए पैसे मांगने का आज एक ताजा मामला सामने आया है। कंट्रोल रूम में तैनात एक कर्मचारी ने अपने साथी के साथ मिलकर यह कारनामा किया।

इस मामले में SOG की प्राथमिक जांच के बाद दो आरोपियों के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मनोज ठकराल नाम के एक व्यक्ति हरिद्वार के गुरुगुकुल नारसन स्थित एक रेस्टोरेंट में बतौर मैनेजर कार्यरत थे।

श्रम आयुक्त कार्यालय में मनोज ने अपने वेतन भुगतान की समस्या को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद मनोज ने सीएम हेल्पलाइन-1905 में भी इस मामले की शिकायत की। शिकायत दर्ज कराने के बाद पीड़ित मनोज को शैलेंद्र गुसाईं नाम के एक व्यक्ति ने फोन किया। शैलेंद्र ने खुद को सीएम हेल्पलाइन से जुड़ा बताते हुए मामले के समाधान के एवज में 2500 रुपये की मांग की।

शैलेंद्र द्वारा पीड़ित के व्हाट्सएप पर ई-वॉलेट का क्यूआर कोड भेजा गया। मनोज ने इसकी शिकायत पुलिस से की। SOG की गोपनीय जांच में सामने आया कि शैलेंद्र गुसाईं ने मनोज से पैसे मांगे। शैलेंद्र ने मनोज के व्हाट्सएप पर जो क्यूआर कोड भेजा, वह किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल नंबर से जुड़ा था।

इस मामले में जब जांच की गई तो पता चला कि सीएम हेल्पलाइन देहरादून में काम करने वाला शुभम आनंद भी इस मामले में शामिल है। शुभम आनंद ने ही शैलेंद्र को शिकायतकर्ता का नंबर भेजकर उससे रुपये मांगने को कहा था।

इस मामले में SOG में तैनात दरोगा आदित्य सैनी की तरफ से राजपुर थाने में शिकायत की गई, जिसके बाद आरोपी शुभम आनंद और शैलेंद्र गुसाईं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सीओ मसूरी अनुज आर्य ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले में पुलिस जांच कर रही है। अन्य शिकायतकर्ताओं से भी कहीं वसूली तो नहीं की गई है, इसकी भी जांच की जा रही है।

Uttarakhand weather: बारिश से लोगों को मिली राहत, हल्की ठंड हुई शुरू


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

CM Helpline Uttarakhand
सीएम हेल्पलाइन में शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग, मुकदमा दर्ज
Uttarakhand Weather
Uttarakhand weather: बारिश से लोगों को मिली राहत, हल्की ठंड हुई शुरू
River Rafting In Rishikesh
Rishikesh: पर्यटकों का इंतजार खत्म, सोमवार से गंगा में राफ्टिंग का उठा सकेंगे लुफ्त  
SA vs AFG
गुरबाज के शतक के बाद राशिद का कमाल, अफगानिस्तान ने अफ्रीका को दी मात
widow rape accused house attached | haldwani woman rape case |
विधवा से दुष्कर्म के आरोपी दुग्ध संघ अध्यक्ष के घर की हुई कुर्की, चल रहा फरार
mussoorie sdm mall road Inspection | mussoorie mall road |
गंदगी करने पर दुकानदार का 50 हजार रुपये का काटा चालान, मसूरी एसडीएम ने किया निरीक्षण