Crocodile In Residential Area: धर्मनगरी हरिद्वार में जंगली जानवरों का शहरी क्षेत्र में आना लगातार जारी है। ताजा मामला हरिद्वार के बहादराबाद स्थित पीठ बाजार का है, जहां आज सुबह कॉलोनी में मगरमच्छ आ जाने से हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने कॉलोनी में मगरमच्छ आ जाने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ का रेस्क्यू किया।
जानकारी देते हुए हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आज सुबह बहादराबाद स्थित पीठ बाजार में मगरमच्छ के आ जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची और हमने मगरमच्छ का सकुशल रेस्क्यू किया है।
इसी के साथ उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो भीड़ ना लगाएं। भीड़ लगाने से आपकी जान को खतरा तो हो ही सकता है, इसी के साथ वन्य जीव भी घायल हो सकता है। उन्होंने कहा कि वीडियो बनाने और फोटो लेने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में ना डालें।
कुमाऊं द्वार महोत्सव का सीएम ने किया उद्घाटन, लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने बांधा समां