Roorkee Chief Municipal Officer: रुड़की के नगर निगम कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में मुख्य नगर अधिकारी कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पिछले कई दिनों से नगर निगम द्वारा ‘अतिक्रमण हटाओ’ अभियान चलाया जा रहा है, जबकि जो लोग अतिक्रमण नहीं भी कर रहे हैं, उन्हें भी परेशान किया जा रहा है।
बिना वेंडर लाइसेंस के अतिक्रमण कर रहे लोगों पर भी हो कार्रवाई
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि अतिक्रमण मुक्त करने से पहले प्रचार प्रसार भी किया जाना जरूरी है। साथ ही, जो लोग बिना वेंडर लाइसेंस के अतिक्रमण कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि आने वाले बरसाती मौसम को लेकर जलभराव की समस्या ना हो, इसलिए सभी नालों की सफाई भी कराई जाए।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने BJP कार्यकर्ताओं का जताया आभार, बताया 5 साल का प्लान
सड़कों पर जाम की समस्या का समाधान हो
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद मुबशीर ने कहा कि नगर में डॉक्टरों के नर्सिंग होम के बाहर बेतरकीब खड़े वाहनों को लेकर भी सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में संबंधित अस्पताल संचालक को भी निर्देशित किया जाए।
Roorkee Chief Municipal Officer ने क्या कहा?
वहीं, मुख्य नगर अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने अतिक्रमण पर हो रही कार्रवाई को लेकर आज मुलाकात की है, जिस पर उन्हें आश्वस्त किया गया है कि उचित कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि क्या मुख्य नगर अधिकारी जाम की समस्या से लोगों को निजात दिला पाएंगे , क्या अस्पताल संचालकों को निर्देशित किया जाएगा और क्या बिना वेंडर लाइसेंस के अतिक्रमण कर रहे लोगों पर कार्रवाई होगी?
Roorkee: कांग्रेस महानगर जिलाध्यक्ष ने मतदाताओं का जताया आभार