CM Dhami Meeting Regarding Kanwar Yatra: 22 जुलाई से शुरू होने जा रहे कांवड़ मेला 2024 की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 10 दिन बाद शुरू होने जा रहे कांवड़ मेले की तैयारी की जा रही है, जिसको लेकर आज उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में हरिद्वार से जल भरकर जाने वाले कांवड़ यात्रियों की सुविधाओं को लेकर चर्चा हुई। कांवड़ मेले के दौरान कावंड़ पटरी, पेयजल, सीवर और लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान वाटर एम्बुलेंस भी चलाई जाएगी, जो कांवड़ यात्रा के दौरान लगने वाले जाम के दौरान बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। कांवड़ पटरी मार्ग पर नगर निगम दो विश्राम स्थल बना रहा है। एक विश्राम स्थल पंचशील मंदिर तो दूसरा शिवमंदिर के पास होगा। दोनों विश्राम स्थल वाटर प्रूफ होंगे। इसके अलावा कांवड़ यात्रियों के लिए नहाने के लिए फव्वारा लगाया जाएगा। साथ ही कांवड़ पटरी पर मोबाइल शौचालय भी लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कांवड़ियों का स्वागत इस वर्ष और जोर-शोर से करेंगे। उन्होंने कहा कि वह तो हमारे शिव सेवक हैं और हमारे मेहमान हैं, उनका हम स्वागत करेंगे। सीएम ने कहा कि एक सामान्य व्यक्ति जो कांवड़ लेने के लिए आता है, उसको किस प्रकार से तकलीफ होती है, किस प्रकार से उसके सामने परेशानी खड़ी होती है, उसकी यात्रा कैसे अच्छी से अच्छी हो, इसके प्रबंध किए जा रहे हैं। मंगलौर चुनाव को लेकर उनका कहना है कि वहां क्या होगा, यह सबको पता है, हम चुनाव जीत रहे हैं।
बद्रीनाथ हाईवे 72 घंटे से बंद, आज शुरू हो सकती है वाहनों की आवाजाही