Rajaji Tiger Reserve: वार्षिक बंदी के बाद आज पर्यटकों के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व खोल दिया गया है। आज से राजाजी की चीला, मोतीचूर, रानीपुर, मोहंड और आशारोड़ी रेंज में वन्यजीवों का दीदार पर्यटक कर सकेंगे।
हर साल गेट 15 नवंबर को खोले जाते हैं ओर 15 जून को बंद किए जाते हैं। टाइगर रिजर्व के चीला गेट पर प्रशासन के अधिकारियों ने पूजा-अर्चना कर पार्क के गेट खोले। 15 नवंबर को पार्क खुलने के बाद एक बार फिर जंगल सफारी शुरू हो गई है।
राजाजी नेशनल पार्क के वार्डन हरीश नेगी ने बताया कि इस बार सफारी को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। हमने जंगल में रास्तों की इस बार काफी अच्छे ढंग से रख रखाव की है। इसी के साथ हमारे द्वारा जो लोग जंगल सफारी के लिए गाड़ियां लेकर जाते हैं, उन्हें भी ट्रेनिंग प्रोवाइड की है।
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस बार भी हमारा सफारी सीजन पहले की अपेक्षा अच्छा चलेगा। आज 15 नवंबर के दिन हमने इसकी शुरुआत की है और यह 15 जून को जाकर समाप्त होगी।
आगे जानकारी देते हुए वार्डन हरीश नेगी ने बताया कि जिप्सी ड्राइवर को इस बार आईडी प्रूफ और ड्रेस भी हमारे द्वारा प्रोवाइड की जाएगी।
पार्क खुलने पर सैलानियों में भी खाता उत्साह देखा जा रहा है। सैलानी राजाजी टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए काफी उत्साहित हैं। सैलानियों का कहना है कि राजाजी टाइगर रिजर्व के बारे में काफी सुना है।
रुड़की में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी स्कार्पियो पलटी; चार लोगों की मौत