हरिद्वार में ऐसी जबर्दस्त बारिश हुई कि घरों तक पहुंच गया पानी और घरों का सामान बाहर आ गया। रविवार को एक ही दिन में इतनी बारिश हो गई कि हरिद्वार शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। भारी बारिश में नाले उफन गए। सड़कें नदी बन गईं और कई दुकानों तक में पानी भर गया। पानी का बहाव इतना तेज कि दुकान के बाहर रखा सामान भी बहता नजर आया।
सड़कों पर आने-जाने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश की आफत देखी। अब ओलों वाली मुसीबत देखिए। ये तस्वीरें रुड़की से आई हैं। यहां बारिश के साथ खूब ओले गिरे।
ओलावृष्टि इतनी कि सड़कें ओलों से भर गईं। ओलों की सफेद चादर बिछ गई। तेज हवाओं के साथ, मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि एक साथ होने से सडकों से गुजर रहे वाहन चालक भी ठहर गए। आसमानी बिजली की तेज गड़गड़ाहट ने भी लोगों को डरा दिया।
मतलब मार्च में मौसम कई रंग एक साथ दिखा रहा है। पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हो रही है। तो मैदानों में बारिश और ओले पड़ रहे हैं। मौसम का ऐसा रंग आगे भी देखने को मिल सकता है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का अलर्ट दिया है।
किसानों की फसलों के लिहाज बर्फबारी तो ठीक है। लेकिन बारिश और ओले फसलों के लिए ठीक नहीं हैं। यही वजह है कि मौसम विभाग के नए अलर्ट से किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें हैं।