Chadi Yatra: श्रीपंचदश नाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी आज मंगलवार को जूना अखाड़े में स्थित हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मां माया देवी मंदिर से जूना अखाड़े के साधु-संतों के साथ उत्तराखंड के दौरे पर रवाना हो गई।
जूना अखाड़े द्वारा वर्षों से निकाली जा रही इस पवित्र छड़ी यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के पौराणिक तीर्थ स्थलों का विकास करते हुए तीर्थाटन को बढ़ावा देना है, जिससे उत्तराखंड में हो रहे पलायन को रोका जा सकता है।
मंगलवार को हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मां माया देवी के प्रांगण से उत्तराखंड भ्रमण पर निकली। पवित्र छड़ी यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए जूना अखाड़े के संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी ने बताया कि यह पवित्र छड़ी यात्रा उत्तराखंड की उन्नति, प्रगति, विकास तथा उत्तराखंड के पौराणिक तीर्थ की गरिमा बनाए रखने के लिए यात्रा कर रही है।
इसका उद्देश्य उत्तराखंड के उपेक्षित व गुमनाम पौराणिक तीर्थ स्थलों का विकास कर तीर्थाटन को बढ़ावा देना है, ताकि इन क्षेत्रों से पलायन रूक सके और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके।
यह तभी संभव है जब आम जनता, तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों को इनके पौराणिक महत्व तथा इतिहास की जानकारी होगी। यात्रा के माध्यम से इन पौराणिक तीर्थों के संदर्भ में जनता को जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह पवित्र छड़ी यात्रा करीब 25 दिन उत्तराखंड के भ्रमण पर रहेगी, जिसमें यह छड़ी कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों और स्थलों का भ्रमण करेगी।
अल्मोड़ा जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय को जूना अखाड़े ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दरअसल, अंडरवर्ल्ड डॉन को जूना अखाड़े के कुछ संतों ने जेल में सन्यास की दीक्षा दी थी, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया था।
आननफानन में जूना अखाड़े ने इस मामले में जांच कमेटी का गठन कर इसकी जांच करवाई। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक हरि गिरि ने बताया कि अंडरवर्ल्ड डॉन को अखाड़े से बाहर कर दिया गया है।
मानव तस्कर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, तीन युवतियों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंपा