गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे हैं। बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ ताबड़तोड़ शॉट लगा रहे है। चौके छक्के लगा रहे हैं। विकेट के बीच रनिंग भी हो रही है, लेकिन व्हील चेयर पर। कठिनाइयों के आगे कंधे झुका देने वालों के लिए प्रेरणा हैं ये तस्वीरें। ये वो लोग हैं जो अपने हौसले और जज्बे से असाधारण शक्ति का नजारा पेश कर रहे हैं।
देश और दुनिया को संदेश देने वाली ये तस्वीरें हरिद्वार के रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम की हैं। इस स्पोर्टस स्टेडियम में दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया।
क्रिकेट मैच का आयोजन जिला प्रशासन की तरफ से किया गया। 12 ओवर का ये क्रिकेट मैच स्वीप कैंपेन के तहत रखा गया। उद्देश्य चुनाव में दिव्यांग वोटरों को जागरूक करना था।
समाज कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित इस मैच में शामिल दिव्यांग खिलाड़ियों ने पूरी ताकत झोंक दी। मैच के बाद खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए ईनाम भी दिए गए।
अपने हौसले से असाधारण शक्ति का नजारा पेश करने वाले खिलाड़ियों ने वोटरों को जागरूक करने की बात भी कही।
दुनिया के कई लोग जहां सुविधाओं की कमी का रोना रोते हैं। तमाम तरह की शिकायत किया करते हैं। वहीं दूसरी तरफ ये दिव्यांग खिलाड़ी समाज के सभी लोगों के लिए एक मिसाल हैं जो जीवन की तमाम मुश्किलों के बाद भी जिंदगी को जिंदादिली के साथ जी रहे हैं और जिंदगी में आने वाली बाधाओं की गेंद को हौसलों के बल्ले से बाउंड्री पार पहुंचा रहे हैं।