Mahant Ravindra Puri: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज बांग्लादेश में जिस तरीके से हिंदुओं पर और हिंदू मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं, उसको लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद है, एक प्रधानमंत्री भागकर भारत आ रहा है और उसे भी पता है कि उसको भारत में ही शरण मिलेगी।
हिंदू मंदिरों को तोड़ा जाना चिंताजनक
महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों को तोड़ा जाना और हिंदुओं पर हमला चिंताजनक है। हमें भारत को रोहिंग्या से बचाना होगा और जल्द एनआरसी को कानून के रूप में लागू करना होगा। महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि बहुत दुख का विषय है। जब हमने कल समाचार सुना, हमने टीवी खोला और हमने देखा कि एक प्रधानमंत्री वहां से भाग कर हिंदुस्तान में आ रही हैं और यह भी देखो उनके भी मन में यह था कि मुझे हिंदुस्तान में ही शरण मिलेगी। उसके बाद हमारे प्रधानमंत्री ने तुरंत मीटिंग बुलाई।
जल्द लागू हो एनआरसी (Mahant Ravindra Puri)
आपने यह भी देखा होगा कि वहां इस्कॉन के बड़े-बड़े जो मंदिर थे और हमारे जितने हिंदू मंदिर हैं, उनको जलाया जा रहा है। मैं यही कहना चाहूंगा कि जितने भी रोहिंग्या हमारे हिंदुस्तान में है, उनसे हमें बचना होगा और एनआरसी को बहुत जल्दी कानून बनाकर पेश करना होगा, ताकि लोग इनसे बच सकें।
रोहिंग्या को हिंदुस्तान में न दें जगह
महंत ने कहा कि इतने लोग इकट्ठे होकर के एक प्रधानमंत्री को नहीं छोड़ रहे हैं, अपने देश में ही आग लगा रहे हैं, आगजनी कर रहे हैं। यह हमारे साथ क्या-क्या नहीं कर सकते हैं, इसीलिए इनको देश से बाहर रखना पड़ेगा और इनको हिंदुस्तान में कोई जगह न मिले।
उत्तराखंड में भारी बारिश, मलबा आने से 80 से अधिक मार्ग बंद
असम के मुख्यमंत्री ने उठाए हैं ठोस कदम (Mahant Ravindra Puri)
महंत ने कहा कि मैं असम के मुख्यमंत्री की प्रसंशा करता हूं, उन्होंने बहुत ठोस कदम उठाया हुआ है और उनकी पूरी यही मनसा है कि कोई भी बांग्लादेशी हिंदुस्तान में न आए। इस समय मैं जो समझता हूं कि वहां पर जो हालात है, जो टीवी पर देखा जा रहा है, जो समाचार में सुना जा रहा है, वह अच्छे नहीं है, खैर आगे जो होगा वह सबके सामने होगा।