Balaji Showroom Robbery: हरिद्वार में बालाजी ज्वेलर्स शोरूम डकैती कांड के फरार चल रहे गैंग लीडर मास्टर माइंड सुभाष कराटे के परिवार पर ज्वालापुर पुलिस ने शिकंजा कस लिया है।
डकैती की वारदात की योजना में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने मास्टर माइंड सुभाष की पत्नी, उसके चाचा और ताऊ को गिरफ्तार कर लिया है। मास्टर माइंड सुभाष कराटे अभी भी फरार है।
1 सितंबर को चंद्राचार्य चौक क्षेत्र स्थित बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। हथियार बंद बदमाशों ने कुछ ही मिनट में करोड़ों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया और वहां से फरार हो गए थे।
शोरूम स्वामी अतुल गुप्ता पर फायरिंग भी की गई थी। काफी मशक्कत के बाद हरिद्वार पुलिस की टीम ने बहादराबाद क्षेत्र में वारदात में शामिल रहे एक आरोपी सतेंद्र निवासी मुक्तसर पंजाब को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। उसके कब्जे से लूटे गए जेवरात भी बरामद हुए थे।
इसके अलावा पंजाब के ही रहने वाले अन्य आरोपी गुरदीप सिंह, जयदीप सिंह और अमनदीप काम्बोज को पुलिस ने दबोच लिया था।
वारदात का मास्टर माइंड और गैग लीडर सुभाष कराटे निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। वह करोड़ों के जेवरात लेकर फरार हुआ है।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि डकैती की वारदात की योजना बनाने में शामिल मास्टर माइंड सुभाष कराटे की पत्नी शिवानी निवासी रेलवे कॉलोनी सकुर बस्ती थाना रानी बाग दिल्ली, चाचा प्रवीण और ताऊ विक्रम कुमार निवासीगण सुल्तानपुरी दिल्ली की भूमिका भी प्रकाश में आई।
पुलिस का दावा है कि तीनों को डकैती की योजना की भली भांति जानकारी थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कि कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Uttarkashi: नौगांव में बस से टकराई बाइक, पिता-पुत्री की हुई मौत