Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड के लोगों को पिछले दो दिनों से बारिश से राहत मिली थी, लेकिन एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने को तैयार है। जिस वजह से प्रदेश में फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि राज्य में 17 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक कहीं-कहीं भारी बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई हौ और दो दिनों का येलो अलर्ट जारी किया है।
सोमवार 16 सितंबर को राज्य की राजधानी देहरादून, पिथौरागढ़, तथा हरिद्वार जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जनपदों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
17 सितंबर को मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरीगढ़वाल, चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार में येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। बारिश को लेकर पिथौरागढ़ जनपद में भी लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने 18 सितंबर को उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, चंपावत तथा हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग का कहना है कि कहीं-कहीं भारी बरसात को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग में 18 सितंबर को भी भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने 19 से 20 सितंबर तक सभी जनपदों के लिए मौसम सामान्य रहने की बात कही है।
सीएम धामी का जन्मदिन आज, तीर्थ पुरोहितों ने की लंबी आयु की कामना