Workers Union Demonstration In Mussoorie: मसूरी में मजदूर संघ द्वारा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। मसूरी में मजदूर संघ के बैनर तले मसूरी साइकिल रिक्शा चालक, शिफन कोर्ट के बेघर हुए 84 परिवारों के सदस्यों और मजदूर संघ के कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं।
मसूरी के शहीद स्थल पर अपनी तीन सूत्रीय मांग, जिसमें साइकिल रिक्शाओं को ई-रिक्शा में परिवर्तित किए जाने, मसूरी पुरूकुल रोपवे परियोजना के तहत बेघर किये गए 84 परिवारों को आवास दिलाए जाने और मसूरी बेकरी हिल एमडीडीए पार्किंग को पूर्व की तर्ज पर मजदूर संघ के नाम पर दोबारा किए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है।
मसूरी मजदूर संघ के अध्यक्ष रणजीत चौहान और महामंत्री संजय टम्टा ने बताया कि पिछले कई समय से मजदूर संघ अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जिस पर एसडीएम मसूरी द्वारा पिछले दिनों सकारात्मक रवैया अपनाते हुए उनकी मागों पर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही थी। परन्तु दुर्भाग्यवश आज तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो पाई है।
24 अगस्त को उनके द्वारा प्रशासन और नगर पालिका को अल्टीमेटम दिया गया था कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होगी तो वह 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। धरना कर रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तो वे शहीद स्थल पर ही धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।
दो सितंबर को मसूरी गोलीकांड की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भी वे शहीद स्थल पर ही बैठे रहेंगे। जबकि 2 सितंबर को मसूरी के शहीद स्थल पर गोली कांड बरसी पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे।
मजदूर संघ के अध्यक्ष रणजीत चौहान ने कहा कि 2 सितंबर को वह मुख्यमंत्री को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे और वार्ता करेंगे, परंतु वह शहीद स्थल को किसी भी हाल में खाली नहीं करेंगे।
कुमार विश्वास पहुंचे मसूरी, बुक शॉप में फैंस के साथ खिंचाई फोटो