Workers Union Demonstration In Mussoorie: मसूरी में मजदूर संघ अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर शहीद स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना दे रहा है। वहीं अब मसूरी रेहड़ी-पटरी कमजोर वर्ग समिति के द्वारा भी मजदूर संघ के धरने को समर्थन दिया गया है। मसूरी रेहड़ी-पटरी कमजोर वर्ग समिति भी शहीद स्थल पर अपने विस्थापन को लेकर धरना शुरू कर दिया है।
मसूरी शहीद स्थल पर एकत्रित हुए मजदूर संघ और पटरी व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और सरकार उनकी लगातार अनदेखी कर रही है, जिससे वह काफी परेशान है। उन पर रोजी-रोटी का संकट मंडरा रहा है, परन्तु उनकी ओर कोई देखने को तैयार नहीं है।
उन्होंने कहा कि कई बार प्रशासन द्वारा उनको आश्वासन दिया गया है, परंतु आज तक कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई। समिति के सदस्यों ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो 2 सितंबर को मसूरी गोलीकांड के अवसर पर शहीद स्थल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान भी धरना जारी रखेंगे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उनको अपनी मागों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कहा कि स्थानीय प्रशासन और पालिका द्वारा मजदूर संघ की जायज मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। जिसमें साइकिल रिक्शा को ई रिक्शा में परिवर्तित किया जाना, मसूरी शिफन कोर्ट से बेघर हुए 84 परिवार को आवास दिए जाने और बेकरी हिल एमडीडीए पार्किंग को दोबारा से मजदूर संघ को दिए जाने की मांग की जा रही है।
मसूरी में अपनी मांगों को लेकर मजदूर संघ ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन