Welham Boys School Dehradun: उत्तराखंड में इन दिनों अपराधी बेखौफ हैं और उन्हें पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी भय नहीं है। देहरादून के बड़े आवासीय स्कूल वेल्हम ब्वॉयज से एक खबर सामने आ रही है। आवासीय स्कूल वेल्हम ब्वॉयज के एक सीनियर छात्र पर उसी स्कूल के जूनियर छात्र ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।
सीनियर छात्र पर पीड़ित के साथ रैगिंग करने का भी आरोप लगाया गया है। पीड़ित छात्र के परिजनों को जब इस मामले की जानकारी हुई तो वह अपने बेटे को देहरादून से ले गए और इस मामले में अपने गृह राज्य असम में केस दर्ज कराया।
असम में केस दर्ज होने के बाद मामले को जांच के लिए देहरादून ट्रांसफर कर दिया गया है। डालनवाला थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
असम का एक छात्र देहरादून में रहकर वेल्हम ब्वॉयज आवासीय स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। आरोप है कि उसके सीनियर ने उसका यौन उत्पीड़न किया और उसके साथ रैगिंग भी की।
छात्र के साथ जब से यह घटना घटी, तब से वह गुमशुम सा हो गया था। बीते दिनों जब उसके परिजन देहरादून आए, तब उन्होंने बेटे की मानसिक स्थिति को देखते हुए बच्चे से अच्छे से पूछताछ की। पूछताछ करने पर किशोर ने परिजनों को सारी बातें बताई।
जब परिजनों को यह पता चला तो उन्होने इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
कार्रवाई न करने से नाराज परिजनों ने स्कूल में अपने बच्चे को न पढ़ाने का मन बनाया। वह अपने बेटे को लेकर असम चले गए।
छात्र के परिजनों ने असम में इस मामले को लेकर जीरो एफआईआर दर्ज कराई। यह एफआईआर जांच के लिए देहरादून भेजा गया। सीओ डालनवाला आशीष भारद्वाज ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उत्तराखंड के लोगों को मिली गुड न्यूज, सितंबर में कम आएगा बिजली का बिल