Weather Update Uttarakhand: उत्तराखंड में कई दिनोंसे हो रही छिटपुट बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहने के आसार जताए हैं। ऐसे में मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से ऊपर रहने से आम लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि आने वाले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। साथ ही, तापमान में सामान्य से दो या तीन डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इससे आम जनता को खासी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ेगा।
Weather Update: हीटवेव को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश
मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश में बारिश न होने के कारण वनाग्नि की घटनाएं बढ़ने की आशंका है। इसे लेकर विभाग ने शासन और प्रशासन को अलर्ट रहने के संकेत दिए हैं।
Weather Update: देहरादून में दर्ज किया गया सबसे ज्यादा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आज कहीं-कहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। आज सबसे ज्यादा तापमान देहरादून में 39 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सबसे काम तापमान नैनीताल के मुक्तेश्वर में 15 डिग्री दर्ज किया गया।
थार से स्वस्थ श्रद्धालुओं को पहुंचाया केदारनाथ मंदिर, अधिकारी पर गिरेगी गाज
इन राज्यों में होगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र और तटीय व उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि 8 से 11 जून के दौरान महाराष्ट्र और 8-9 जून को कर्नाटक में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने बताया कि 9 जून से उत्तर-पश्चिम भारत में लू का एक नया दौर शुरू होगा।
NEET 2024 : जूनियर डॉक्टरों ने की CBI जांच की मांग, जानिए पूरा मामला