Weather Forecast Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, देश में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई राज्यों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश का फतेहपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया। उत्तराखंड की बात करें तो यहां मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक आसमान से आग बरस रही है। आइए, जानते हैं कि आज कैसा रहेगा मौसम का हाल…
फतेहपुर में 46.2 डिग्री पहुंचा पारा
IMD के मुताबिक, फतेहपुर में बुधवार को सबसे ज्यादा 46.2 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया। वहीं, राजस्थान के गंगानगर 45.4 डिग्री, हरियाणा के सिरसा में 45.4 डिग्री, मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर में 45.1 डिग्री, वियतनाम के यवतमाल में 45 डिग्री, दिल्ली के लोधी रोड में 43.8 डिग्री, पंजाब के अमृतसर में 43.5 डिग्री, छत्तीसगढ़ के रायपुर में 43 डिग्री और ओडिशा के तीतलागढ़ में 42.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
भिवानी में 45 डिग्री के पार पहुंचा पारा (Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब के पटियाला में 42.6 डिग्री, लुधियाना में 42.2 डिग्री, दिल्ली के पालम में 43.5 डिग्री, हरियाणा के नारनौल में 43.2 डिग्री, राजस्थान के बीकानेर में 44.6 डिग्री, दिल्ली के रिज में 43.7 डिग्री, हरियाणा के रोहतक में 44.2 डिग्री, दिल्ली के आयानगर में 43.3 डिग्री, हरियाणा के भिवानी में 45.1 डिग्री, राजस्थान के अलवर में 43.6 डिग्री, चुरु में 43.6 डिग्री और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 42.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम? (Uttarakhand Weather Forecast)
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। हालांकि, मौसम विभाग ने आज कुछ जगहों पर आंधी, तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। राजधानी देहरादून में आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं। गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है। यहां न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
Haridwar Lok Sabha Election 2024: वीरेंद्र रावत या त्रिवेंद्र सिंह, कौन मारेगा बाजी?
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? (Weather Forecast Today)
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि, न्यूनतम तापमान 30 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
उत्तराखंड में बदला मौसम, हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी
आज कहां-कहां होगी बारिश?
IMD के मुताबिक, आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और सिक्किम में अगले 7 दिनों के दौरान भारी बारिश होगी। वहीं, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, जम्मू-कश्मी, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 5 दिनों के दौरान बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Lok Sabha Election 2024: मोदी सरकार के इन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, देखें पूरी लिस्ट