Dehradun Medical College Water Shortage: राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में पीने के पानी की किल्लत से मरीजों व तीमारदारों को परेशान होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इस तपती गर्मी में लोग जब अस्पताल अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं तो उनको अस्पताल में पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। अस्पताल में आरओ तो लगे हैं पर उनमें कई दिनों से पानी नहीं है।
शौचायलय में भी नहीं है पानी
तीमारदारों ने बताया कि अस्पताल में स्थिति इतनी गंभीर है कि शौचालय में भी पानी नदारद है। जिससे यहां आने वाले लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि उत्तराखंड का सबसे बड़ा अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज है, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब दून अस्पताल के ये हाल हैं तो अन्य अस्पतालों की क्या हालत होगी। वहीं पानी की किल्लत के कारण तीमारदारों को बाहर से पानी का बोतल खरीदना पड़ रहा है।
दूर की जा रही पानी की समस्या
अस्पताल में पानी की समस्या पर उप चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि बढ़ती गर्मी के कारण प्रत्येक दिन तीन बार मोटर चलाना पड़ रहा था, जिस कारण से मोटर खराब हो गई और मोटर को ठीक करा कर अब लाया गया है, अब जल्द ही मोटर को लगाकर अस्पताल से पानी की समस्या को दूर किया जाएगा। फिलहाल मरीजों के विषय में उन्होंने कहा कि मरीजों को ऐसी विषम परिस्थिति में सहयोग करना चाहिए।
टिहरी में पेयजल संकट को लेकर डीएम को सौंपा गया ज्ञापन
टिहरी झील से सटे प्रतापनगर के ल्वारंखा अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव में पेयजल संकट की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और पेयजल समस्या को दूर करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में धनराशि स्वीकृत नहीं होने के कारण पेयजल योजना का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिससे ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे है और करीब 500 से अधिक की आबादी प्रभावित हो रही है और गर्मियों में ये समस्या और बढ़ जाती है।
उत्तरकाशी में भी पानी की किल्लत
नगर पालिका बड़कोट में पेयजल संकट से जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है सांकेतिक धरने के बाद अब स्थानीय लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। सड़क से लेकर तहसील मुख्यालय में खाली बाल्टी बजा कर पेयजल पंपिंग योजना के माध्यम से नगर वासियों को पेयजल की आपूर्ति की मांग की जा रही है, जय हो ग्रुप और नगर वासियों ने तहसील परिसर में तिलाड़ी बडकोट पम्पिंग योजना की स्वीकृति के लिए क्रमिक धरने पर बैठ गए हैं। नगर क्षेत्र में नगर वासियों ने खाली बाल्टी बजाकर, ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस प्रदर्शन के साथ तहसील मुख्यालय बडकोट में प्रदर्शन किया और अपना धरना भी शुरू कर दिया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप और नगर वासियों ने धरना दिया। इस दौरान उन्होंने बड़कोट को पानी दो, पानी नहीं तो बिल नहीं सहित नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार से राज्य वित्त से बड़कोट शहर व आसपास के कस्बों को बड़ी पम्पिंग योजना के लिए धनराशि स्वीकृत करने, मई जून माह का बिल माफ करने, जल कर समाप्त करने, बड़कोट में जाल की तरह बिछे पाईप लाइन को सुव्यवस्थित तरीके से बिछाने की अलग-अलग मांग की।