Dehradun Rainfall: देहरादून के गुच्चु पानी में बारिश की वजह से अचानक नदी में आए पानी के तेज बहाव ने दस पर्यटकों की जान सांसत में डाल दी। पानी का बहाव तेज होने की वजह से सभी दस पर्यटक एक टापू पर फंस गए। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सभी दस लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर को टिहरी गढ़वाल और यूपी के बुलंदशहर से पर्यटक गुच्चुपानी पहुंचे थे। लेकिन बरसात के कारण गुच्चुपानी का गेट बंद कर दिया था। गेट बंद होने के बाद पर्यटक दूसरे रास्ते से नदी के पार पहुंच गए। कुछ ही देर में बारिश के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया और पर्यटक नदी के उस पार ही फंस गए। तब पर्यटकों ने इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी।
एसडीआरएफ ने लोगों को चेतावनी दी है की बारिश के मौसम में वे वाटर बॉडीज या नदियों के आसपास न जाएं।
ग्रामीण क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा गौला नदी का पानी, डीएफओ ने दिए ये निर्देश