Videsh Sampark State Outreach Conference: विदेश में पढ़ाई वाले उत्तराखंड के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए धामी सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। वह जल्द ही प्रवासी बोर्ड का गठन करने जा रही है। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय और राज्य सरकार के संयुक्त सौजन्य में आयोजित विदेश संपर्क-स्टेट आउटरीच कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यह जानकारी दी।
मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रवासियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड प्रवासी प्रकोष्ठ बनाया है। अब विदेशों में रहने वाले उत्तराखंड के लोगों की शिकायतों के हल और उनके हितों की रक्षा के लिए एक प्रवासी बोर्ड भी बनाया जाएगा।
राधा रतूड़ी ने बताया कि प्रवासी बोर्ड विदेश में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट एजेंसियों के सेंसटाइजेशन, वैवाहिक विवाद और प्रवासियों के संबंध में डेटा शेयरिंग आदि पर काम करेगा। उन्होंने बताया कि आज बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए प्रवासियों के पंजीकरण की प्रक्रियाओं की जानकारी होनी जरूरी है। इसमें प्रवासी बोर्ड सहायक साबित होगा।
कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव अंकन बनर्जी और बिनॉय जॉर्ज ने भी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसमें महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल और डीजीपी अभिनव कुमार भी मौजूद रहे।
RSS के कार्यक्रमों में अब शामिल हो सकेंगे सरकारी कर्मचारी, आदेश जारी
विदेश मंत्रालय के सचिव अरुण कुमार चटर्जी ने कहा कि विदेश संपर्क प्रोग्राम, मंत्रालय की एक प्रमुख पहल है, जिसका मकद प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को गहरा करना और उनकी समस्याओं के हल के लिए राज्य सरकारों के साथ पार्टनरशिप करना है। इससे प्रवासियों की समस्याओं का निश्चित रूप से समाधान होगा।
महिलाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा वाहन, इन जिलों से होगी शुरुआत