Vegetable Prices In Uttarakhand: बारिश के बाद आवक कम होने से सब्जियां महंगी हो गई हैं। पिछले 15 दिनों की तुलना में सब्जियों के रेट अब बढ़ गए हैं। लहसुन और धनिया की कीमतें भी आसमान छू रही हैं।
ज्वालापुर सब्जी मंडी में फुटकर आवक 50 फीसदी तक कम हो गई है, जिससे रेट बढ़ गए हैं। ग्राहकों को भी फुटकर बाजार में सब्जियां महंगे दामों पर बेची जा रही हैं।
सब्जियां महंगी होने से महिलाएं परेशान
सब्जियां महंगी होने से महिलाएं परेशान हैं। उनकी रसोई का बजट बिगड़ गया है। मंडी में आवक कम होने से सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। लहसुन और धनिया 400 रुपये किलो बिक रही हैं। मटर 150, जबकि शिमला मिर्च 100 रुपये किलो में बेची जा रही है। प्याज 55 रुपये किलो बिक रहा है।
Rain Alert: उत्तराखंड में आज होगी मूसलाधार बारिश, बंद रहेंगे स्कूल
टमाटर पहले 25 रुपये किलो में बिक रहा था, अब 35 रुपये किलो में बिक रहा है। वहीं, आलू पहले 20 रुपये किलो था। वह अब 30 रुपये किलो में बेचा जा रहा है। लौकी पहले 10 रुपये किलो थी, अब 30 रुपये किलो हो गई है। वहीं, मटर पहले 70 रुपये किलो था, अब 150 रुपये किलो हो गया है।
उत्तराखंड के गांवों में बढ़ रहे इंटरनेट यूजर्स, तेजी से सेवाओं का हो रहा विस्तार
भिंडी के रेट में 20 रुपये का इजाफा
इसके अलावा, भिंडी पहले 20 रुपये किलो में बिक रही थी। अब उसका रेट बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो हो गया है। वहीं, लहसुन पहले 280 रुपये में बिक रहा था, अब उसका रेट 400 रुपये प्रति किलो हो गया है।