Uttarakhand Guest Teachers Vacancy: उत्तराखंड में जल्द ही अतिथि शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। सरकारी माध्यमिक स्कूलों में एलटी और प्रवक्ता कैडर के 1000 पद रिक्त हैं। अतिथि शिक्षकों की भर्ती गणित, विज्ञान और अंग्रेजी के लिए होगी। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने गुरुवार को यह निर्देश दिए। वे गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय में विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे।
Uttarakhand Guest Teachers Vacancy: शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश
बता दें कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति पर्वतीय इलाकों के स्कूलों में की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने सभी सीईओ को अपने जिलों में खाली पदों की रिपोर्ट जल्द से जल्द माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि कैबिनेट 5200 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे चुकी है। अभी 4200 अतिथि शिक्षकों की ही भर्ती हो पाई। बाकी के 1000 पदों पर जल्द भर्तियां की जाएंगी।
Uttarakhand Guest Teachers Vacancy का विरोध
हालांकि, माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने इन भर्तियों का विरोध किया है। उसका कहना है कि यह 9 साल से पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों के साथ अन्याय है। इन शिक्षकों के पदों को अभी तक सुरक्षित नहीं किया गया, फिर भी नए शिक्षकों को रखा जा रहा है। हम इसका विरोध करेंगे।
शिक्षा मंत्री ने डीजी शिक्षा को दिए निर्देश
शिक्षा मंत्री ने बैठक के दौरान जर्जर स्कूलों पर चिंता जताते हुए उसके मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस काम में ढिलाई बरतने पर नाराजगी भी जताई। मंत्री ने डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी को सभी जिलों से डीपीआर मंगाकर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जो भी संस्थाएं ढिलाई बरत रही हैं, उन्हें काम न सौंपा जाए। नई कार्यदायी संस्था का प्रस्ताव बनाकर शासन को मुहैया कराया जाए।