Uttarakhand Weather: उत्तराखंड इन दिनों भयंकर बारिश की चपेट में है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। मौसम विभाग ने आज भी देहरादून, टिहरी और बागेश्वर जिले भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर में भी भारी बारिश की संभावना है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज और कल दो दिन राज्य में मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। देहरादून, टिहरी और बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम वैज्ञानिक बिक्रम सिंह ने बताया कि हरिद्वार को छोड़कर बाकी जिलों में भी आज भारी बारिश होगी। उन्होंने कहा कि रविवार को उत्तरकाशी, चमोली समेत कुछ पर्वतीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
सोनप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग फिर से खुला, बारिश में बह गई थी 150 मीटर रोड
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक रविवार के बाद कुछ दिन राज्य में बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है। लेकिन 15 अगस्त के बाद फिर से बारिश में तेजी आएगी।
मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया कि भारी बारिश की संभावनाओं के दौरान नदियों के तटों के साथ-साथ भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से बचें, बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें। साथ ही यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरता जाए।
सुमेरपुर से नरकोटा के बीच सुरंग का ब्रेक थ्रू सफल, रेल विकास निगम की बड़ी उपलब्धि