Uttarakhand Weather Update Today: उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चार दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 11 से 14 सितंबर तक भारी बारिश होगी। इसलिए संवेदनशील इलाकों में लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।
इन जिलों में जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आज हरिद्वार के साथ उत्तरकाशी और टिहरी जिले में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। देहरादून, ऊधमसिंहनगर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ और नैनीताल जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बागेश्वर में तेज गर्जना के साथ भारी बारिश होगी, जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
MBBS डॉक्टरों को मिली बड़ी राहत, अब सिर्फ ऑनलाइन होंगे रजिस्ट्रेशन
देहरादून में हुई जमकर बारिश
राजधानी देहरादून में मंगलवार को जमकर बारिश देखने को मिली, जिससे कई जगह जलभराव हो गया। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देहरादून में घंटे भर में 33 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। यह सामान्य बारिश से 20 फीसदी ज्यादा है। सबसे ज्यादा बारिश विकासनगर में देखने को मिली।
बिना काम के डिपो में मिले चालक-परिचालक तो होगी कार्रवाई, निर्देश जारी
15 सितंबर को विदा होगा मानसून
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में मानसून की विदाई की तारीख 15 सितंबर है। इससे पहले पर्वतीय और मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को 14 सितंबर तक अलर्ट मोड पर रहने और जरूरत होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी गई है।