Heavy Rainfall Alert In Uttarakhand: उत्तराखंड में आज भारी से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, चंपावत, पौड़ी और बागेश्वर शामिल हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। संवेदनशील इलाकों में रहने वालों लोगों से अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है।
आज बंद रहेंगे सभी स्कूल
उत्तराखंड में भारी से भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आज प्रदेश के सभी जिलों में स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे।
बारिश और भूस्खलन से 168 मार्ग बंद
बारिश और भूस्खलन के चलते 168 मार्ग बंद हैं। इनमें नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, बार्डर रोड से लेकर ग्रामीण सड़कें शामिल हैं। सबसे अधिक चमोली जिला प्रभावित हुआ है, जहां 31 मार्ग बंद हैं। वहीं, नैनीताल में 20, चंपावत में 22, रुद्रप्रयाग में 15, पौड़ी गढ़वाल में 12, पिथौरागढ़ में 19. टिहरी में 17, अल्मोड़ा में 9, देहरादून में 8, उत्तरकाशी-बागेश्वर में 6-6 और ऊधमसिंहनगर में 2 मार्ग बंद हैं।
नैनीताल में क्लोरीन गैस का रिसाव, मची अफरा-तफरी; कई अस्पताल में भर्ती
लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
मार्गों के बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ और बारिश के चलते 50 पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, 35 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं।
Badrinath: वाहन चलाते समय ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, महिला ने थामी स्टेयरिंग; फिर…
रुद्रप्रयाग जिले में गुरुवार को तेज बारिश के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग को बंद कर दिया गया। इससे सोनप्रयाग में लगभग 2,500 यात्री फंस गए हैं।