Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। बुधवार को बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग 30 सितंबर तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में आज होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, आज बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, राजधानी देहरादून और हरिद्वार समेत अन्य जिलों में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
गर्मी ने बनाया नया रिकॉर्ड
देहरादून में सितंबर के महीने में पड़ी गर्मी ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड दिया। हालांकि, बुधवार को हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी।
कबाड़ से जुगाड़ कर बनाया गया वेस्ट वंडर पार्क, लोग कर रहे तारीफ
तापमान में 2 डिग्री की गिरावट
बुधवार को से सुबह से ही आसमान में बादल दिखाई देने लगे थे। इसके बाद दोपहर में तेज बारिश हुई। बारिश होने से मौसम भी सुहावना हो गया। तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली। तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।