Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार और चंपावत शामिल हैं।
7 जिलों में रेड अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र ने सात जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और टिहरी गढ़वाल में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
14 सितंबर से मिलेगी राहत
पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में दो दिन तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। हालांकि, 14 सिंतबर से कुछ राहत मिलेगी।
हेलमेट पहनकर केदारनाथ यात्रा मार्ग पर डेंजर जोन को पार करेंगे श्रद्धालु, पुख्ता होंगे इंतजाम
इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून, चमोली, बागेश्वर और चंपावत जिलों में आज कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है। बारिश के बाद भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए प्रशासन ने किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह फैसला लिया है।
तीन दिन से जमा मलबा न हटाने पर भड़के लोग, राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम