Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पिछले कई महीनों से लगातार जमकर बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे से प्रदेश के लोगों को बारिश से हल्की राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की सम्भावना है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि आने वाले दो दिनों तक पिथौरागढ़, चमोली और नैनीताल जनपद को यलो अलर्ट में रखा गया है। हालांकि बागेश्वर में इस दौरान ऑरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं अन्य जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं–कहीं पर भारी बारिश की संभावना भी नजर आ रही है।
उन्होंने बताया कि आगे मौसम साफ रहने का अनुमान है। हालांकि 23 और 24 सितंबर को छुटपुट बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में खुशनुमा मौसम रहा और पहाड़ों से लेकर मैदान तक हल्की-हल्की धूप खिली रही। कुछ जगहों पर रिमझिम बारिश होने की भी खबर है। चारधाम यात्रा में बड़े दिनों के बाद काफी संख्या में लोग केदारनाथ पंहुचे, 15 सितम्बर से केदारनाथ के लिए 8 कंपनियों के हेलिकॉप्टर से सफर शुरू किया गया है।
मानसून के दौरान हुई अतिवृष्टि की वजह से केदारनाथ हाईवे को भारी नुकसान पहुंचा था, जिससे यात्रा कुछ दिन रुक गई थी। मौसम में सुधार होते ही यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है।
आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने प्रदेश में अलगे 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले कुछ दिन हल्की बारिश होने की संभावना है। शनिवार तक मौसम शुष्क बने रहने की उम्मीद है, शनिवार से अगले तीन-चार दिन फिर बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। 20 सितम्बर तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है।
हरिद्वार लूट केस का पर्दाफाश, एक आरोपी ढेर; दो गिरफ्तार