Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन कहीं न कहीं झमाझम बारिश हो रही है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में शुक्रवार को भी भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में गर्जना के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में हो रही बारिश ने जमकर तांडव मचाया है। भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई है। प्रदेश में आज भी तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। आने वाले दिनों की बात करें तो अगले पांच दिनों तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में गर्जन के साथ तेज बारिश हो सकती है।
मलबा आने से कई मार्ग बंद (Uttarakhand Weather)
प्रदेश में भारी बारिश के बाद मार्गों में जगह-जगह मलबा आने से 93 मार्ग बंद हैं। रुद्रप्रयाग-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में कुंड पुल के पास कटाव के चलते वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग कुंड-चुन्नी बैंड से कालीमठगेट-गुप्तकाशी का प्रयोग किया जा रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, सोनप्रयाग-गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग में लिनचौली के पास मलबा आने से मार्ग बंद है।
उत्तरकाशी, बागेश्वर, देहरादून, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, हरिद्वार और पौड़ी जिले में भी कई राज्य मार्ग और कई ग्रामीण मार्ग मलबा आने से बंद है।
पेरिस ओलंपिक में नीरज ने जीता सिल्वर मेडल, पाक के नदीम को मिला गोल्ड