Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज यानी सोमवार को भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होगी।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज देहरादून, टिहरी, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 13, 15 और 16 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी।
लोगों से अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया
भारी बारिश की संभावना को देखते हुए भूस्खलन की आशंका वाले इलाकों में रहने वाले लोगों से अलर्ट मोड पर रहने की अपील की गई है। इसके साथ ही, चारधाम यात्रा कर रहे लोगों को भी सतर्क रहने और खड़ी ढलानों पर नजर रखने को कहा गया है।
मुनि की रेती में गंगा के तेज बहाव में बही महिला, सर्च अभियान जारी
मौसम विभाग ने लोगों की अपील
- संवेदनशील पहाड़ी इलाके और खड़ी ढलानों पर जाने से बचें।
- बाढ़ वाले क्षेत्र से गुजरने की कोशिश न करें। यदि आप वाहन में हैं तो बाढ़ वाले क्षेत्रों में जानें से बचें।
- भारी बारिश के दौरान उफनती नदियों में तैरने या नौका विहार करने न जाएं।
- पर्वतारोहण अभियान के दौरान सतर्कता बरतें।
- नदी/ नालों और निचले इलाकों के नजदीक रहने वाले लोग अलर्ट मोड पर रहें।
Ankita Bhandari Murder Case के आरोपी पर अब क्यों दर्ज हुई FIR?