Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हुए हादसों में अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लोग अभी भी लापता है। लापता लोगों की तलाश जारी है। केदारघाटी में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए हाईअलर्ट जारी किया गया है। वहीं, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी स्कूल और कॉलेजों में आज छुट्टी की घोषणा की गई है।
Uttarakhand Weather Update: होटल-लॉज को कराया गया खाली
टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश की वजह से तिलवाड़ा पुल बह गया। वहीं, केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिंचोली के पास बादल फटने से मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। गौरीकुंड और सोनप्रयाग में होटल और लॉज को खाली करवा लिया गया है।
टिहरी के घनसाली में होटल ढहने से पति-पत्नी की मौत
टिहरी गढ़वाल के घनसाली में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में एक होटल ढह गया, जिससे पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं, गैरसैंण में मकान पर मलबा गिरने की वजह से एक महिला की जान चली गई। चमोली के बेलचोरी में मकान ढहने से दो लोग लापता हो गए।
Uttarakhand Weather Update: हल्द्वानी में एक व्यक्ति की मौत
हल्द्वानी में भारी बारिश के चलते धारी ब्लॉक के उडियारी पल्लाधार में पहाड़ी से पत्थर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, इंदिरानगर का रहने वाला 8 साल का एक बच्चा नाले में बह गया। बागेश्वर जिले में भी 14 साल के बच्चे के सरयू नदी में बहने की सूचना है।
भारी बारिश के बाद तेज बहाव में बहा कांवड़ यात्रियों का ट्रक, वीडियो वायरल
देहरादून में नाले के पानी में बहने से एक व्यक्ति की मौत
राजधानी देहरादून में बारिश का कहर देखने को मिला। नालापानी में सड़क पर पानी इतना तेज बहने लगा कि दो लोग बहकर लापता हो गए। बाद में, इनमें से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। दूसरी तरफ, रुड़की में बस स्टेशन के पास दो यात्रियों की करंट लगने से मौत हो गई। वे एक पेड़ के नीचे बस का इंतजार कर रहे थे। पेड़ में करंट लगने से दोनों झुलस गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक
मौसम विभाग की भारी बारिश का अलर्ट जारी करने के बाद हरिद्वार और ऋषिकेश पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद कर दी गई है। विभाग ने आज सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। तीन जिलों (नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत) में रेड अलर्ट, तो चार जिलों (देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार)में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
डीजीपी ने यात्रियों से की अपील
डीजीपी अभिनव कुमार ने लोगों से सावधानी बरतने और कुछ विराम के बाद चारधाम यात्रा शुरू करने की अपील की है। उन्होंने यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रुकने, स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने और निरंतर मौसम की सूचना को चेक करने का भी अनुरोध किया है।