Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में मौसम तेजी से बदल रहा है। शुक्रवार की रात देहरादून में जमकर बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। इससे पहले दिन भर बादल छाए रहे। बारिश होने से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। आइए, जानते हैं कि आज प्रदेश में कैसा मौसम रहेगा…
30 सितंबर तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में 30 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है। विभाग ने आज राजधानी देहरादून समेत टिहरी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
11 जिलों में 98 मार्ग बंद, सबसे अधिक चमोली में
भारी बारिश और मलबा आने से सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित हुआ। प्रदेश के 11 जिलों में 98 मार्ग बंद पड़े हैं। सबसे अधिक चमोली जिले में मार्ग बंद हुए हैं। यहां 16 मार्गों को बंद किया गया है, जिनमें सबसे ज्यादा ग्रामीण मोटर मार्ग हैं।
मार्गों के बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आवाजाही प्रभावित हुई है। प्रशासन बंद मार्गों को खोलने में जुटा है। ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में किसी मार्ग को बंद नहीं किया गया है।