Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड इन दिनों भीषण बारिश की चपेट में है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में तमाम जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने मैदानी जिलों में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जबकि 14 से 18 अगस्त तक प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आलम यह है कि पिछले महीने 31 जुलाई को हुई भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा मार्ग अभी तक सुचारू नहीं हो पाया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Uttarakhand Weather Update: देहरादून समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी