Uproar in Mussoorie Municipal Council: मसूरी नगर पालिका परिषद में जमकर हंगामा देखने को मिला। लोगों की समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Ganesh Joshi) द्वारा बैठक ली जा रही थी। इसी दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संघ (Uttarakhand Unemployed Association) के सचिव नितिन दत्त बैठक में पहुंचे। उन्होंने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (Mussoorie Dehradun Development Authority) के अधिकारियों पर मसूरी को बर्बाद करने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। बैठक के दौरान मंत्री ने कई बार नितिन दत्त को शांत करने की कोशिश की, लेकिन नितिन शांत नहीं हुए, जिस पर पुलिस द्वारा नितिन को सभागार से बाहर कर दिया गया।
अधिशासी अभियंता पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
नितिन दत्त ने अधिशासी अभियंता पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) के द्वारा बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम देकर डोमेस्टिक नक्शा पास किया जा रहा है, लेकिन सभी लोग उसका व्यवसायीकरण कर रहे हैं। विभाग भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बैठक के दौरान नितिन को काफी गुस्से में देखा गया। वे अपनी बात को जोरदार तरीके से रखते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने कुछ दस्तावेज भी दिखाए।
यह भी पढ़ें: घर पर सोलर पैनल लगाकर करें कमाई, भूल जाएं बिजली का बिल
Uttarakhand Unemployed Association के सचिव ने की मंत्री से यह मांग
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सचिव नितिन दत्त ने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होकर मसूरी में निर्माण करा रहे हैं। वे गरीब लोगों को चिन्हित कर उनके द्वारा बनाये जा रहे एक-दो कमरों को सीज कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। नितिन ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मसूरी को बचाए जाने को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा खेले जा रहे खेल का संज्ञान लेकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की।
यह भी पढ़ें: उद्यान घोटाला मामले में CBI ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार, सरकार पर बरसी कांग्रेस