Uttarakhand Transport Corporation: उत्तराखंड परिवहन निगम ने बिना काम ड्राइवर और कंडक्टरों की उपस्थिति पर नाराजगी जताई। निगम ने बस संचालन के सारे क्रू को मार्ग पर भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, हर डिपो की समीक्षा करने और 15 दिन में इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को देने का निर्देश भी दिया गया है।
कार्यालयों पर ड्यूटी लगाने से नाराज परिवहन निगम
बता दें कि रोडवेज बसों के ड्राइवर और परिचालकों की बस संचालन के साथ ही ड्यूटी कार्यालयों पर भी लगाई जा रही है। इससे परिवहन निगम नाराज है। उसका कहना है कि चालक और परिचालकों की ड्यूटी सिर्फ बस चलाने की है, लेकिन देखा गया है कि कई डिपो में चालक गेट कीपर बने हैं। वहीं, परिचालक क्लर्क का काम रहे हैं।
परिवहन निगम के महाप्रबंधक ने जारी किया निर्देश
परिवहन निगम के महाप्रबंधक अनिल सिंह गर्ब्याल का कहना है कि नियमित क्रू को बस संचालने के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, यह भी निर्देश दिया गया है कि मंडलीय प्रबंधक और सहायक मंडलीय प्रबंधक डिपो का अचानक निरीक्षण करें और उपस्थिति की जांच करें।
उत्तराखंड में 4400 पदों के लिए निकली भर्तियां, इस दिन से शुरू होगी प्रक्रिया
अनिल सिंह गर्ब्याल ने कहा कि मंडलीय प्रबंधक और सहायक मंडलीय प्रबंधक ऐसे चालक और परिचालकों की भी लिस्ट बनाएं, जो बिना काम के डिपो में मौजूद रहते हैं। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।
RSS के कार्यक्रमों में अब शामिल हो सकेंगे सरकारी कर्मचारी, आदेश जारी