Uttarakhand News: उत्तराखंड में पर्यटकों और चारधाम यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पर्यटन विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पिछले साल 5.96 करोड़ पर्यटक-श्रद्धालु उत्तराखंड आए। इनमें गढ़वाल मंडल में आने वाले पर्यटकों की संख्या सबसे ज्यादा है।
हर साल बढ़ रही चारधाम यात्रियों की संख्या
मालूम हो कि पर्यटन और तीर्थाटन को देवभूमि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है। चारधाम यात्रा के तहत केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हर साल बढ़ रही है।
पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 2023-24 में 56 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आए थे। वही, इस साल यह आंकड़ा 35 लाख तक पहुंच गया है।
गढ़वाल मंडल में आए सबसे ज्यादा पर्यटक
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछ्ले साल राज्य में कुल 5.96 करोड़ पर्यटक आए, जिनमें गढ़वाल मंडल में 5.39 करोड़ और कुमाऊं मंडल में 57 लाख पर्यटक पहुंचे। पर्यटकों की संख्या ज्यादा होने से गढ़वाल मंडल में स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।
गौरतलब है कि देहरादून में हर साल 86 लाख, टिहरी में 37 लाख, चमोली में 28 लाख, हरिद्वार में 3.70 करोड़, रुद्रप्रयाग में 23 लाख और उत्तरकाशी में 16 लाख पर्यटक पहुंचते हैं। वहीं, नैनीताल में 12.90 लाख, चंपावत में 2.27 लाख, अल्मोड़ा में 3.63 लाख, पिथौरागढ़ में 1.27 लाख, बागेश्वर में 82 हजार और ऊधमसिंह नगर में 2.50 लाख पर्यटक पहुंचते हैं।