Uttarakhand Public Works Department: उत्तराखंड के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य के गठन के बाद मार्च 2024 तक कुल 33512 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 171 किमी नए मार्गो को बनाने का टारगेट है।
मार्च 2025 तक 33683 किमी होगी सड़क की लंबाई
सतपाल महाराज ने बताया कि मार्च 2025 तक लोक निर्माण विभाग के अधीन मार्गो की लंबाई 33683 किमी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आपदा के दृष्टिगत वर्तमान में 187 सड़कें बंद हैं, जिसमें से 18 सड़कों को खोल दिया गया है।
लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि क्षतिग्रस्त मार्गों को खोलने के लिए 151 जेसीबी मशीनें लगातार कार्य कर रही हैं। क्षतिग्रस्त मार्गों को चुस्त दुरुस्त कर सड़कों के खुलने के बाद चारधाम यात्रा फिर से प्रारंभ कर दी जाएगी।
30 अगस्त को इन केंद्रों पर नहीं होंगे पासपोर्ट से जुड़े काम, जान लीजिए वजह
लोक निर्माण विभाग के सचिव ने क्या कहा?
लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने समीक्षा बैठक के बाद बताया कि अभी पीडब्ल्यूडी की कुल 83 सड़कें बंद हैं। उनमें से अधिकतर सड़कें आज खुल जाएंगी।
UJVNL ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में किया सबसे ज्यादा बिजली का उत्पादन
पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि कुछ ऐसी सड़कें हैं, जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत संचालित हो रही हैं। नंदप्रयाग में हाईवे पर मलबा जमा हो रखा है, जिसे हटाने का काम लगातार जारी है। वहां वैकल्पिक मार्ग पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।