Electricity Rates in Uttarakhand: उत्तराखंड के लोगों के लिए खुशखबरी है। उन्हें अब सितंबर के महीने में कम बिजली बिल देना पड़ेगा। इसकी क्या वजह है, आइए जानते हैं…
ऊर्जा निगम ने जारी की बिजली की नई दरें
बता दें कि ऊर्जा निगम ने सितंबर के महीने के लिए बिजली की नई दरें जारी की हैं। इसमें फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एजजेस्टमेंट में रिबेट देने का फैसला किया गया है। इससे इस महीने बिजली की दरों में सात से 26 पैसे प्रति यूनिट की छूट मिलेगी।
केंद्र सरकार ने लागू की व्यवस्था
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हर माह फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजेस्टमेंट की व्यवस्था लागू की है। इससे बिजली खरीद का भार और राहत उपभोक्ताओं को दी जाती है।
बिजली की कम खरीद के चलते मिली राहत
उपभोक्ताओं को इस महीने बिजली की खरीद कम होने के चलते राहत दी गई है। जो उपभोक्ता बीपीएल श्रेणी के हैं, उन्हें सात पैसे प्रति यूनिट की छूट दी गई है। वहीं, घरेलू उपभोक्ताओं को 18 पैसे, कमर्शियल उपभोक्ताओं को 26 पैसे और सरकार संस्थानों को 25 पैसे प्रति यूनिट की छूट मिली है।
महिलाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा वाहन, इन जिलों से होगी शुरुआत
इसके अलावा, कृषि के लिए 11 पैसे, रेलवे के लिए 23 पैसे, प्राइवेट ट्यूबवेल के लिए पैसे, एलटी और एचटी इंडस्ट्री के लिए 25 पैसे, मिक्स्ड लोड के लिए 23 पैसे और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए बिजली बिलों में 25 पैसे की छूट दी गई है।
अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन की पहली बार मेजबानी करेगा उत्तराखंड, तैयारियां शुरू
महंगी बिजली खरीद से बचने की कोशिश
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार का कहना है कि बिजली खरीद को व्यवस्थित किया जा रहा है। पॉवर परचेज एग्रीमेंट समय पर किए जा रहे हैं, जिससे महंगी बिजली खरीद से बचा जा सके और उपभोक्ताओं को अधिक राहत मिले।