Uttarakhand Education Department: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बीआरपी और सीआरपी के 955 पदों पर भर्ती की चयन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया जा रहा है। अब कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के रोजगार प्रयाग पोर्टल के माध्यम से मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। इस बदलाव के लिए शासन ने समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना कार्यालय से प्रस्ताव मांगा है।
16000 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
सीआरपी और बीआरपी के 955 पदों के लिए 16,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। ऑनलाइन आवेदन 29 जून से शुरू हुआ था। हालांकि, भर्ती को लेकर सवाल भी उठ रहे थे। यह कहा जा रहा था कि यदि सेवायोजन विभाग के प्रयाग पोर्टल से रेंडम आधार पर चयन किया जाता है तो अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी चयन से वंचित रह सकते हैं।
मेरिट के आधार पर होगा चयन
चयन प्रक्रिया को लेकर उठ रहे सवालों को देखते हुए शासन से दिशा-निर्देश मांगा गया कि चयन रेंडम आधार पर किया जाए या मेरिट के आधार पर। इस पर 16 अक्टूबर को शासन ने आदेश दिया कि समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशालय को रेंडम चयन की जगह मेरिट के आधार पर चयन का संशोधित प्रस्ताव भेजा जाए।
शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने बताया कि भर्ती सेवायोजन विभाग के प्रयाग पोर्टल के माध्यम से होगी। हालांकि, रेंडम चयन की वजह से मेरिट वाले अभ्यर्थी भर्ती से वंचित रह सकते हैं। इसलिए अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भर्ती मेरिट के आधार पर होगी या प्रयाग पोर्टल से होगी। इसलिए शासन से दिशानिर्देश मांगा गया है।