Uttarakhand Monsoon Update: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद बारिश का दौर जारी है। हालांकि, मौसम विभाग ने आज और 18 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने को भी कहा है।
Uttarakhand Monsoon Update: कुमाऊं क्षेत्र में होगी भारी बारिश
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि 17 और 18 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, खासकर कुमाऊं क्षेत्र, में अधिकांश जगह भारी बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि, गढ़वाल क्षेत्र के अलावा मैदानी इलाकों में भी इस दौरान भारी बारिश का अंदेशा है। ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने की बेहद आवश्यकता है।
Uttarakhand: भयंकर गर्मी के बाद बारिश ने बनाया रिकॉर्ड, जलवायु परिवर्तन ने बढ़ाई चिंता
पिथौरागढ़ और बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट जारी
बता दें कि मौसम विभाग ने कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, राजधानी देहरादून समेत टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और चंपावत जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Uttarakhand Monsoon Update: मसूरी में हुई भारी बारिश
मसूरी में भारी बारिश होने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कोहरा छाने की वजह से यहां घूमने आए सैलानियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।