Uttarakhand Monsoon Update: उत्तराखंड में मानसून तेजी से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अगले चार दिन ते लिए कुमाऊं मंडल में रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने के लिए कहा है।
Uttarakhand Monsoon Update: कुमाऊं मंडल में होगी भारी बारिश
मौसम के बारे में जानकारी देते हुए देहरादून मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि अगले चार दिन कुमाऊं मंडल में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है, जिसको देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील है कि नदियों के किनारे रहने वाले लोग कहीं और चले जाएं। कुछ दिन वहां ना रहें और रात के समय सतर्क रहे।
यह भी पढ़ें: बद्रीनाथ सीट से भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन, सीएम ने जनसभा को किया संबोधित
Uttarakhand Monsoon Update: गढ़वाल में भी भारी बारिश की संभावना
विक्रम सिंह ने बताया कि कुमाऊं के साथ-साथ गढ़वाल मंडल में भी तेज बारिश की संभावना है। यहां 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है।
बद्रीनाथ में बढ़ने लगा अलकनंदा नदी का जलस्तर
चमोली जिले में भी लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते बद्रीनाथ धाम में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। इससे प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। वहीं, बद्रीनाथ धाम में पुलिस प्रशासन की ओर से यात्रियों को अलकनंदा नदी के किनारे नहीं जाने दिया जा रहा है।
जोशीमठ भू-धसाव ट्रीटमेंट योजना 17 माह बाद भी धरातल पर क्यों नहीं उतरी?
तीर्थयात्रियों को नदी में स्नान न करने की सलाह
बता दें कि बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आए तीर्थ यात्री अलकनंदा नदी में स्नान करने जाते हैं। अब जलस्तर बढ़ने से पुलिस प्रशासन ने यात्रियों को नदी में स्नान न करने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।