Lok Sabha Election Counting: सोमवार को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कल होने वाली मतगणना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों की होने वाली मतगणना कल 8 बजे से शुरू होगी।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि सभी जनपदों में ERO के साथ बैठक समाप्त हो चुकी है। सभी को समय से मतगणना स्थल पर पहुंचने को कहा गया है। 27 ऑब्जर्वर मतगणना केंद्रों पर तैनात रहेंगे और सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट काउंटिंग शुरू होगी और 8:30 बजे से ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी। उन्होंने बताया कि जहां पोस्टल बैलेट नहीं हैं, वहां 8 बजे से ही ईवीएम काउंटिंग शुरू होगी।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि कल 884 टेबल पर काउंटिंग होगी, प्रत्येक विधानसभा पर 14 टेबल होंगी। विद्युत आपूर्ति और अन्य आपूर्ति के लिए अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 3 सुरक्षा घेरे में मतगणना की जाएगी। बाहरी घेरे के बाद कोई भी मोबाइल, लैपटॉप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की एंट्री नहीं होगी और पूरी मतगणना के दौरान वीडियोग्राफी होगी।
Almora Lok Sabha Election 2024: बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला, किसके सिर सजेगा ताज?
उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान 27156 व्यक्तियों ने पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया था। लोकसभा चुनाव 2024 में 12670 दिव्यांग और वृद्ध व्यक्तियों ने घर से मतदान किया है। 52053 सर्विस वोटर ने वोट किया है। राज्य में 4772000 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उत्तराखंड राज्य में कुल वोट प्रतिशत 57.22 रहा। प्रदेश में 2355000 महिला, 2416000 पुरुष और 87 ट्रांसजेंडर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।