Uttarakhand GSDP: उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था का आकार 24 साल में 24 गुना बढ़ गया है। प्रति व्यक्ति आय में भी 17 गुना इजाफा देखने को मिला है। राज्य की अर्थव्यवस्था यानी जीएसडीपी में लगातार सुधार हो रहा है। साल 2000 में अर्थव्यवस्था का आकार 14,501 करोड़ था, जो बढ़कर 2023-24 में 3,46,000 करोड़ रुपये हो गया। जीएसडीपी में सुधार पर्यटन क्षेत्र की वजह से हुआ।
जीएसडीपी में पर्यटन क्षेत्र की भागीदारी 43.7 प्रतिशत हो गई है। प्रति व्यक्ति आय भी बढ़कर 2.60 लाख हो गई है। वर्ष 2000 में प्रति व्यक्ति आय 15,250 रुपये थी। पिछले 2 साल में राज्य की प्रति व्यक्ति आय में 26 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
बजट में 20 गुना इजाफा
विकास कार्य होने से बजट में भी 20 गुना इजाफा हुआ है। साल 2000 में उत्तराखंड का बजट 4500 करोड़ रुपये था, जबकि 2024-25 में बजट 94 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक है इस बजट में 89,230.07 आम बजट, जबकि 5013.05 अनुपूरक बजट शामिल है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड ने अपने गठन के 24 साल में विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल किया। पीएम मोदी के नेतृत्व वाला कालखंड विकास यात्रा में काफी अहम रहा। हमारा प्रदर्शन आर्थिक मोर्चे पर उत्साह जनक रहा। राज्य की प्रति व्यक्ति आय में भी इजाफा देखने को मिला।
सीएम धामी ने कहा कि हमने अगले 5 साल में राजकीय जीएसडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि जो विभाग पहले घाटे में चल रहे थे, वे अब लाभ देने की स्थिति में नजर आ रहे हैं। हमें भरोसा है कि जनता और शासन प्रशासन के प्रयासों से हम इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।