कैंसर जैसी बिमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत की खबर है। उत्तराखंड सरकार ने कैंसर के मरीजों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब उत्तराखंड के कैंसर अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए इलाज की बेहतर सुविधा दी जाएगी। देहरादून के हर्रावाला में अगले वर्ष खुलने वाले कैंसर अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए 25 प्रतिशत बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए गए है। ये निर्देश मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दिए है।
राधा रतूड़ी ने कहा कि अस्पताल खुलने के पहले दिन से ही अस्पताल में सभी सुविधाओं की व्यवस्था होनी चाहिए। अस्पताल और हरिद्वार में 200 बेड वाले मां-शिशु स्वास्थ्य केंद्र की वित्त व्यय समिति की बैठक भी हुई है। हर्रावाला में खुलने वाले अस्पताल में कैंसर के उपचार में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरणों, उपचार सुविधाओं के साथ सभी प्रकार की तैयारियां सुनिश्चित किया जा रहा है।