Uttarakhand Doctor Strike: कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर के विरोध में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ हड़ताल कर रहे हैं। जिसको लेकर मसूरी उप जिला चिकित्यालय में सभी डॉक्टर, स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
डॉक्टरों, स्टाफ और कर्मचारियों द्वारा मसूरी उप जिला चिकित्सालय से मसूरी घंटाघर चौक पर विरोध रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके सभी लोगों ने सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर फांसी की सजा देने की मांग की।
धरना दे रहे डॉक्टरों ने देशभर में अस्पतालों में कार्यरत महिला डॉक्टरों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
डॉक्टर मीता सिंह, डॉ. पल्लवी रतूड़ी और डॉ. प्रदीप राणा ने कहा कि देश में डॉक्टर सुरक्षित नहीं है। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना से डॉक्टर आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा कि जिस लड़की के साथ यह घटना हुई, वह मध्यम वर्गीय परिवार की इकलौती संतान थी।
उत्तराखंड में 24 घंटे के हड़ताल पर गए डॉक्टर, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू
डॉक्टरों ने कहा कि किसी एक व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम नहीं दिया, बल्कि इसमें कई लोग शामिल थे। जिस तरह से उसकी हत्या की गई, उसका वर्णन करने के लिए शब्द नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह मानवता के खिलाफ किया गया अपराध है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि दोषियों को तत्काल सजा दी जाए।
उधमसिंह नगर में भी डॉक्टरों ने निकाली रैली, पीड़िता के लिए मांगा न्याय
कोलकाता रेप कांड के विरोध में आज उधम सिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में सरकारी और निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने भी कार्य का बहिष्कार किया है। डॉक्टरों ने जलूस निकाला और केंद्र सरकार से चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की।
कोलकाता में एक जूनियर चिकित्सक के साथ रेप और हत्या की घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। आईएमए की घोषणा के बाद आज रुद्रपुर राजकीय मेडिकल कालेज सहित जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने कार्य का बहिष्कार किया।
सरकारी और निजी चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज में जनसभा कर कोलकाता घटना के अभियुक्तों को फांसी की सजा देने की मांग की। बाद में चिकित्सकों ने जलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन भी किया। चिकित्सकों की हड़ताल के कारण अस्पतालों की ओपीडी बंद रही और मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Kolkata Rape Murder Case: CBI ने पूर्व प्रिंसिपल से कार्यालय में कई घंटे की पूछताछ
कोलकाता घटना को लेकर चिकित्सकों में रोष, प्रधानमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन
कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर देश भर में रोष देखने को मिल रहा है। अलग-अलग जगहों पर चिकित्सक व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग सड़कों पर उतरकर नारेबाजी करते हुए पीड़ित को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं।
रुड़की में भी जहां एक तरफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले नगर के डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया था। वहीं आज रुड़की के बीएसएम चौक पर रुड़की केमिस्ट ड्रग एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और अपना रोष प्रकट किया। साथ ही जॉइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग की है।
रुड़की केमिस्ट ड्रग एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने एक सख्त कानून भी लागू करने की मांग की है। जिससे इस तरह की अमानवीय घटना को अंजाम देने वाले लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जा सके।
टिहही में डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन
कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विराध में डॉक्टरों के देशव्यापी कार्य बहिष्कार का असर टिहरी जिले में भी देखने को मिला। टिहरी जिला अस्पताल बौराड़ी में डॉक्टर और स्टॉफ ने कार्य बहिष्कार किया और रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
डॉक्टर और स्टॉफ 24 घंटे तक कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं सुचारू रहेंगी। डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त से सख्त कानून बनाना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
रुद्रपुर में नर्स दुष्कर्म हत्या मामले को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन