Dehradun News: उत्तराखंड के रहने वाले एक शख्स ने बेटे की चाहत में दो शादियां कीं। इसके साथ ही दो लड़कियों के साथ लिव-इन रिलेशन में भी रहा, फिर भी उसे बेटा नसीब नहीं हुआ। जब उसकी दूसरी लिव इन पार्टनर ने बेटी को जन्म दिया तो उसने उससे भी दूरी बना ली। अब पार्टनर में राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है।
लिव-इन पार्टनर ने आरोप लगाया है कि शख्स वीडियो कॉल करके छत से कूदने और हाथ का नस काटने की धमकी देता है। इसलिए उसे शख्स से छुटकारा दिलाया जाए और संपत्ति में अधिकार के साथ गुजारा भत्ता दिलाया जाए।
लिव-इन पार्टनर ने बताया कि वह इस समय उसकी पहली तलाकशुदा पत्नी और उनकी दो बेटियों के साथ रहती है। देहरादून में बंगला है। गाड़ी भी मिली हुई है, लेकिन समय के साथ शख्स का व्यवहार बदल गया है। वह अब मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।
Ankita Bhandari Murder Case के आरोपी पर अब क्यों दर्ज हुई FIR?
बेटी पैदा होने पर बनाई दूरी
लिव-इन पार्टनर ने आरोप लगाया है कि शख्स ने पहली पत्नी को तलाक देने के बाद विदेश में दूसरी शादी कर ली, लेकिन उससे भी बच्ची पैदा हुई। इसके बाद वह तीसरी महिला के साथ लिव-इन में रहा। अब मुझे लिव-इन पार्टनर बनाया है, लेकिन जब बेटी पैदा हुई तो मुझसे दूरी बना ली।
विदेश में है होटल का कारोबार
बता दें कि शख्स का विदेश में होटल का कारोबार है। उसने बिजनेस में बहुत पैसा कमाया है, लेकिन वारिस के तौर पर उसका कोई बेटा नहीं है। अबतक वह चार बच्चियों का बाप बन चुका है। राज्य महिला आयोग ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग से उसकी काउंसलिंग की और उसे समझाया कि उसे अपनी पार्टनर और बच्ची के कानूनी अधिकार देने ही होंगे।
स्कूल में लटका मिला ताला तो वापस घर लौटे छात्र, सहायक अध्यापक सस्पेंड