Drugs Smugglers Arrested In Uttarakhand: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने मंगलवार को ड्रग्स स्मगलर हमीद रजा को किच्छा से गिरफ्तार कर लिया। रजा उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है। वह पिछले डेढ़ महीने से रडार पर था।
9 महीने में 39 तस्करों को भेजा जेल
एसटीएफ ने 9 महीने में 39 तस्करों को जेल भेजा है। इस दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाना चाहते हैं। इसी के तहत एसटीएफ लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। तस्करों के पास से अब तक 6.281 किलो स्मैक, 19.808 किलो चरस और 5.322 किलो अफीम बरामद की गई है।
हामिद रजा पर लंबे समय से थी नजर
हामिद रजा पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लंबे समय से नजर रख रही थी। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को घेराबंदी कर हामिद को किच्छा कोतवाली अंतर्गत दरऊ क्षेत्र में दबोच लिया गया।
हामिद से पूछताछ के दौरान कई तस्करों के नाम सामने आए। उसके पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है, जो स्मैक तस्करी से जुड़े लोगों तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाएगा। इस मोबाइल के डाटा को खंगालना शुरू कर दिया गया है।
योजनाबद्ध तरीके से हुआ काम
हामिद रजा कुछ चुनिंदा एजेंटों तक ही खुद से स्मैक की आपूर्ति करता था। इस वजह से एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने उसे पकड़ने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया। बरेली से हामिद के निकलने की सूचना मिलते ही टीम एक्टिव हो गई और उसे पकड़ने में कामयाब रही।
हमीद रजा के पास से बरामद बाइक उसके पुत्र के नाम रजिस्टर्ड है। इस वजह से स्मैक तस्करी में उसके परिवार के सदस्यों की संलिप्तता भी सामने आई है। उनके खिलाफ भी साबित मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लोग भी कार्रवाई में दे सकते हैं सहयोग
एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर का कहना है कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लगातार ड्रग्स स्मगलर्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति 94120-29536 या 0135-2656202 मोबाइल नंबर पर कॉल कर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में एसटीएफ का सहयोग कर सकता है।