Uttarakhand Assembly Monsoon Session: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मानसून सत्र कराने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। 21 से 23 अगस्त तक भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में यह सत्र चलेगा।
इस अधिसूचना के अनुसार 21 अगस्त को 11 बजे से सत्र की कार्यवाही प्रारंभ होगी जो 23 अगस्त तक चलेगी। विधानसभा सचिवालय ने सभी विधायकों को सत्र में पहुंचने की सूचना भेज दी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा विपक्ष का आरोप बेबुनियाद
गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा में होने वाले इस सत्र को बढ़ाए जाने की कांग्रेस लगातार मांग कर रही है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने स्पष्ट किया है कि सत्र की अवधि जनअपेक्षाओं और कार्यवाही के आधार पर निर्धारित होती है।
ऋतु भूषण खंडूरी ने कहा कि विपक्ष का यह आरोप उचित नहीं है कि सरकार विपक्ष के सवालों से बचना चाहती है, इसीलिए सत्र को मात्र तीन दिन का रखा गया है।
देहरादून में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार
सरकार को घेरने का प्रयास करेगी विपक्ष (Uttarakhand Assembly Monsoon Session)
वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को कई मुद्दों को लेकर घेरने की रणनीति बनाने में जुटा हुआ है। विपक्ष राज्य में बाढ़ और आपदा से प्रभावित हुए लोगों को लेकर भी सरकार को घेर सकता है।
अब तक मिले 480 से अधिक प्रश्न (Uttarakhand Assembly Monsoon Session)
अब तक विधानसभा सचिवालय को पक्ष व विपक्ष के विधायकों की ओर से 480 से अधिक प्रश्न मिल चुके हैं। विभिन्न विभागों के माध्यम से सवालों का जवाब तैयार किया जा रहा है।
ISIS का आतंकी रिजवान चढ़ा पुलिस के हत्थे, पूछताछ जारी