PCS Exam 2021 Result: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बीते चार वर्ष बाद कल पीसीएस परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। पीसीएस परीक्षा 2021 में आशीष जोशी ने प्रदेशभर में टॉप किया है। इस परीक्षा में उत्तराखंड के कई होनहारों ने अपना परचम लहराया।
तीर्थनगरी ऋषिकेश के बेटे बिलाल खान ने भी इस परीक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। बिलाल खान ने परीक्षा के पहले ही अटेम्पट में एग्जाम पास कर राज्य कर अधिकारी का पद प्राप्त किया है।
इस खबर से उनके परिजन ही नहीं, बल्कि शहरवासियों में खुशी की लहर है। शहर के तमाम लोग उन्हें बधाई देने उनके घर पर पहुंच रहे हैं। बिलाल ने बताया कि बहुत समय पूर्व उनके पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद उनकी मां और भाई ने उनकी इस कड़ी मेहनत में उनका बखूबी साथ दिया।
बिलाल खान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया है। बिलाल खान ने बताया कि मां की कड़ी मेहनत और भाई की देखरेख का ही यह प्रमाण है कि आज वह इस परीक्षा को क्रेक कर पाए हैं। युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी सफलता को पाने के लिए धैर्य होना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि समय से पहले कुछ भी हासिल करना असम्भव है।
बिलाल खान ने बताया कि इस परीक्षा परिणाम के लिए उन्हें भी चार साल का इंतजार करना पड़ा। बहरहाल रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही बिलाल और उनके परिजनों को बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।
उत्तराखंड PCS परीक्षा 2021 का परिणाम हुआ जारी, आशीष जोशी ने किया टॉप