Dehradun Crime News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जमीन के विवाद में एक पूर्व सैनिक की मौत का मामला सामने आया है। विवाद पुराना बताया जा रहा है, जिसे लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिससे धक्का लगने से पूर्व सैनिक की मौत हो गई। मामला चंद्रबनी चोयला का बताया जा रहा है।
पूर्व सैनिक के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या की गई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के बेटे का बयान दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
कार्तिक का कहना है कि उन्होंने 2014 में चंद्रबनी चोयला में एक घर खरीदा था। इसके बाद 2018 में भी उनह्ोंने घर के बगल में प्लाट भी खरीदा और इस पर चहारदीवारी करवाई, लेकिन कुछ समय पहले अंशुल चौधरी ने प्लाट को अपना बताते हुए चहारदीवारी को तोड़ दिया और उस पर कब्जा जमा लिया। उसने प्लाट पर महिलाओं को भी बैठा दिया।
पानी के टैंक में मिले मरे हुए जहरीले सांप, दूषित पानी पीने से ग्रामीण बीमार
कार्तिक ने बताया कि जब उसने मामले की शिकायत पटेलनगर कोतवाली पुलिस से की तो उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। हालांकि, आरोपी ने भी सिविल कोर्ट में वाद दायर कर दिया।
कार्तिक के मुताबिक, मंगलवार की सुबह अंशुल करीब 20 लोगों के साथ प्लाट में घुसने लगा। सभी लोग हथियारों से लैश थे। जब उन्हें प्लाट में दाखिल होने से रोका गया तो उन्होंने झगड़ा करना शुरू कर दिया। इस दौरान धक्का लगने से उसके पिता वीर बहादुर की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, इस प्लाट के चलते आरोपी अंशुल के पिता की मौत हो चुकी है। वे बीमार होने के बावजूद ठंडी के मौसम में प्लाट पर सोते थे, जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई और कुछ दिन बाद मौत हो गई।